CG Crime News: सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चटकपुर में बीती रात एक बुजुर्ग महिला को उसके भतीजे और भतीजी ने जिंदा जलाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
CG Crime News: सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। कुछ ही समय में पुलिस ने फरार आरोपियों को पकड़ लिया और पूछताछ कर रही है।
विवाद बना हत्या की वजह
CG Crime News: पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि घटना से पहले तीनों ने मिलकर चिकन पार्टी की थी। पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि दोनों आरोपियों ने बुजुर्ग महिला को साड़ी में लपेटकर जिंदा जला दिया।
CG Crime News: फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।