Tue. Apr 29th, 2025

ट्रैक पर सीमेंट स्लैब रखकर ट्रेन को डीरेल करने की साजिश, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक आरोपी ने ट्रेन को डीरेल करने के लिए ट्रैक पर सीमेंट का स्लैब रख दिया था। पेंड्रा आरपीएफ ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने ये कदम जानबूझकर नहीं उठाया था, बल्कि उसकी मंशा केवल ट्रेन को रोकने और उसमें चढ़ने की थी।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह गौरेला से भनवारटंक स्थित माता के मंदिर में दर्शन करने गया था और लौटते समय वह यह भूल गया कि वह किस ट्रेन से वापस जाएगा। जानकारी के अभाव में वह पटरियों के किनारे चलते हुए जा रहा था। इस दौरान उसने ट्रेन को रोकने के लिए पटरियों पर सीमेंट का स्लैब रख दिया। उसका उद्देश्य सिर्फ ट्रेन को रुकवाना और उसमें चढ़ना था। लेकिन जब ट्रेन रुक गई और हादसा हुआ, तो वह डर गया और ट्रेन में चढ़ने के बजाय पटरियों के रास्ते गौरेला की ओर निकल गया।

बताया गया कि भनवारटंक और गौरेला के बीच की दूरी करीब 35-40 किलोमीटर है। इस घटना के बाद आरपीएफ ने तेजी से कार्रवाई करते हुए विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैकमैन को सूचित किया। ट्रैकमैन ने आरोपी को देखा और उसे अपनी साथ बिठाकर आरपीएफ को सूचना दी। चूंकि आरोपी का उद्देश्य चोरी करना नहीं था, इसलिए वह ट्रैक से होते हुए रात में ही चला गया था।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *