छत्तीसगढ़ के उभरते कलाकार रवि साहू की नई छत्तीसगढ़ी म्यूजिक एल्बम “धरती के चंदा” को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस गाने में मुख्य भूमिका में रवि साहू और आराधना साहू ने काम किया है, वहीं गायक के तौर पर आचार्य साहू और करिश्मा खान की आवाज सुनी गई है।
इस गीत को मोह म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है, जो प्रेमच से लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यह मोह म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया एवं छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी ट्रेंड हो रहा है।
इस गीत को लिखा है दीवान जी ने एवं इस गीत के डायरेक्टर सुमित बसईवाला है। जिन्होंने गीत को बनाने में बहुत ही मेहनत किए है। यह गीत सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म में वायरल हो रही है।