Tue. Apr 29th, 2025

बीजेपी ने गुपचुप बेचने वाली महिला कार्यकर्ता को पार्षद प्रत्याशी बनाया

जांजगीर: अकलतरा के वार्ड नंबर 11 से भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने संतोषी कैवर्त्य नामक महिला को पार्षद प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है। दिलचस्प बात यह है कि संतोषी कैवर्त्य एक गुपचुप बेचने वाली महिला हैं, जिन्हें भाजपा ने अपनी उम्मीदवार बनाया है। इस फैसले पर मुख्यमंत्री के सलाहकार पंकज कुमार झा ने कहा, “चाय वाले महापौर के बाद अब गुपचुप बेचने वाली बहन संतोषी कैवर्त्य को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है। यह केवल भाजपा में ही संभव है!”

संतोषी कैवर्त्य को भाजपा की ओर से वार्ड नंबर 11 से पार्षद प्रत्याशी घोषित किया गया है, और पार्टी इसे नारी सशक्तिकरण की एक मिसाल मानती है। भाजपा ने 25 जनवरी को अपनी अधिकृत उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसके बाद पार्टी के नेता चुनावी माहौल को गर्म करने के लिए प्रचार में जुट गए हैं।

इसी दौरान कांग्रेस पार्टी ने भी अपने अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें जांजगीर-नैला और चाम्पा से मौजूदा पार्षदों को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके कुछ घंटों बाद चांपा के कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी राजेश अग्रवाल और भाजपा के प्रदीप नामदेव ने अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय जाकर नामांकन दाखिल किया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *