Mon. Apr 28th, 2025

रायपुर की बड़ी निर्दलीय जीत, कृष्णा पर जनता का भरोसा…!

रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव में इस बार रायपुर नगर निगम के वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक.66 से इस बार भी निर्दली प्रत्याशी का रहा जलवा देखने मिला। एक तरफ जहा बड़ी पार्टियों के प्रत्याशी का बोल बोला है, वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक.66 में जनता ने अलग ही रुख दिखाते हुए निर्दली प्रत्यासी कृष्णा सोनकर (बब्बी) को विजयी किया उनकी जीत लगभग 2500 वोटो से तय हुई निर्दली प्रत्याशी के तौर पर ये बहुत बड़ी जीत मानी जा रही है।

May be an image of ‎5 people, child and ‎text that says '‎ננדוצוק MOSs चिनव वामन राब ला कृष्णा SUEA 3mHTo DHA चुनाब चिन्ह‎'‎‎

By maarmik

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *