Tue. Apr 29th, 2025

UPSC छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्त में…

लखनऊ: यूपीएससी की तैयारी कर रही एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी, जो मुंबई निवासी है, ने हुसैनगंज स्थित एक होटल में वारदात को अंजाम दिया था।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। हुसैनगंज इंस्पेक्टर राम कुमार गुप्ता के अनुसार, आरोपी मो. आसिफ को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। वह मूल रूप से सुल्तानपुर का रहने वाला है और मुंबई के कुर्ला ईस्ट में एक ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी में कार्यरत था।

युवती लखनऊ में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। पीड़िता का आरोप है कि आसिफ ने शादी का झांसा देकर उसे मिलने बुलाया और फिर लखनऊ आकर एक होटल में तीन दिन तक शारीरिक शोषण किया। इसके बाद वह पीड़िता से दुर्व्यवहार करने लगा और गाली-गलौज करने लगा।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

By maarmik

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *