रायपुर: राजधानी रायपुर के डीकेएस अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता को सभी आरोपों से दोषमुक्त कर दिया गया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए आदेश जारी किया है।
डॉ. पुनीत गुप्ता पर 50 करोड़ रुपए के घोटाले सहित कुल 17 आरोप लगाए गए थे, लेकिन विभागीय जांच में कोई भी आरोप प्रमाणित नहीं हुआ। इसके चलते जांच को बंद कर दिया गया और सभी मामलों को नस्तीबद्ध कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि 14 दिसंबर 2015 से 2 अगस्त 2018 के बीच डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एवं पोस्ट ग्रेजुएट एवं रिसर्च सेंटर, रायपुर में कार्यकाल के दौरान उन पर नियम विरुद्ध कार्य करने और अपात्र लोगों की भर्ती जैसी शिकायतें राज्य सरकार को मिली थीं। हालांकि, अब जांच में उन्हें निर्दोष करार दिया गया है।