Tue. Apr 29th, 2025

हनुमान जन्मोत्सव पर श्री हनुमान सेवा दल ने किया 2051 सुंदरकांड पुस्तिकाओं का वितरण

रायपुर। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त और शक्ति, भक्ति तथा सेवा के प्रतीक श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव चैत्र पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री हनुमान सेवा दल द्वारा एक विशेष सेवा कार्य करते हुए राजीव गांधी चौक, रायपुर में 2051 सुंदरकांड पुस्तिकाओं का वितरण किया गया।

हनुमान सेवा दल के अध्यक्ष पंकज मिश्रा एवं महामंत्री प्रशांत दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सुंदरकांड का पाठ करने से व्यक्ति को बल, बुद्धि और आत्मबल की प्राप्ति होती है। यह पाठ जीवन में आने वाली कठिनाइयों से राहत प्रदान करता है और आत्मविश्वास एवं प्रेरणा का संचार करता है। रामचरितमानस का यह कांड हनुमान जी की वीरता और सेवा भावना का प्रतीक माना जाता है।

उन्होंने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर आयोजित इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को धार्मिक साहित्य से जोड़ना, हनुमान जी के चरित्र से प्रेरणा लेना तथा समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है।

इस सेवा कार्य में दल के अन्य सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। मुख्य रूप से कुणाल दुबे, अमित शर्मा, आकर्ष शुक्ला, पंकज ठाकुर, वैभव मूनजर, संतोष राव, ओमप्रकाश यादव, विनायक तिवारी, संजू ठाकुर, नरेश नवानी, प्रदीप पांडेय, पारस धीवर सहित कई अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

श्री हनुमान सेवा दल द्वारा किए गए इस पुण्य कार्य को स्थानीय नागरिकों ने खूब सराहा और कहा कि ऐसे प्रयास समाज में भक्ति, सेवा और संस्कारों की भावना को मजबूत करते हैं।

By maarmik

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *