आरंग, रायपुर: आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परसदा में सतनामी समाज द्वारा भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान विचारक और सामाजिक न्याय के प्रणेता डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बलौदाबाजार हिंसा मामले में नव माह तक जेल में बंद रहे NSUI आरंग विधानसभा अध्यक्ष अजीत कोसले, उपेंद्र भारती, प्रीतम बर्मन, शिवम् सोनवानी, विकास गायकवाड़ और विकास जोशी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं उन्हें नमन कर की गई। साथ ही सतनाम धर्म के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा-अर्चना कर समाज की खुशहाली और समृद्धि की कामना की गई।
इस अवसर पर अजीत कोसले ने उपस्थित जनसमूह, समाज प्रमुखों एवं सर्व समाज के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बाबा साहेब के विचारों को जीवन में आत्मसात करने का आग्रह किया। उन्होंने सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य श्रीमती अमरौतीन जांगड़े, सरपंच प्रीत जांगड़े, द्वारिका बांधे, युवराज जांगड़े, गौतम नवरंगे, अभय कुर्रे, प्रताप घृतलहरे, नागेश भट्ट, अमन जांगड़े, लक्ष्मीकांत कोसले, भानु प्रताप टोडर, प्रदीप मिरी, दीपेंद्र कुर्रे, हेमंत भट्ट, प्रहलाद टोडरे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।