Tue. Apr 29th, 2025

दलित नाबालिग मजदूरों से हैवानियत: करंट देकर पीटा, नाखून उखाड़े, प्राइवेट पार्ट को खींचा

दलित नाबालिग मजदूरों से हैवानियत करंट देकर पीटा, नाखून उखाड़े, प्राइवेट पार्ट को खींचा
दलित नाबालिग मजदूरों से हैवानियत करंट देकर पीटा, नाखून उखाड़े, प्राइवेट पार्ट को खींचा

कोरबा/भीलवाड़ा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से मजदूरी के लिए लाए गए दो दलित नाबालिग लड़कों के साथ इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली हैवानियत की गई। कोरबा की एक आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करवा रहे ठेकेदारों ने दोनों किशोरों को बिजली का करंट दिया, नाखून प्लास से उखाड़े और उनके प्राइवेट पार्ट को बेरहमी से खींचा।

जानकारी के मुताबिक, गुलाबपुरा क्षेत्र के कानिया गांव निवासी अभिषेक भांबी और विनोद भांबी नामक दो नाबालिगों को काम दिलाने के बहाने कोरबा ले जाया गया था। वहां आइसक्रीम फैक्ट्री में ठेकेदार छोटू गुर्जर और मुकेश शर्मा ने उन पर चोरी का आरोप लगाया और फिर शुरू हुआ थर्ड डिग्री टॉर्चर। पीड़ित लड़कों ने जान की भीख मांगी, लेकिन दरिंदों को जरा भी तरस नहीं आया। एक आरोपी ने कहा – “मर जाएगा तो घर भिजवा देंगे।”

एडवांस मांगने पर गिरी कहर की बिजली

पीड़ित अभिषेक के मुताबिक, उसने अपने मालिक से गाड़ी की किस्त भरने के लिए 20 हजार रुपये एडवांस मांगे थे। मालिक ने इंकार किया, तो उसने गांव लौटने की इच्छा जताई। इसी बात से नाराज होकर ठेकेदारों ने उसे निर्वस्त्र कर बिजली के तारों से करंट दिया, मारपीट की, नाखून उखाड़े, और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

जान बचाकर लौटे गांव, पुलिस की बेरुखी

किसी तरह जान बचाकर दोनों किशोर अपने गांव लौटे, लेकिन वहां भी ठेकेदारों के गुर्गों ने जान से मारने की धमकी दी। जब पीड़ितों के परिजनों ने गुलाबपुरा थाना में रिपोर्ट दर्ज करानी चाही, तो पुलिस ने पहले कोई सुनवाई नहीं की। बाद में जब मामला मीडिया में आया और वीडियो वायरल हुआ, तब पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की बात कही।

गंभीर हालत में हैं किशोर

फिलहाल, दोनों किशोर बुरी तरह घायल हैं और बिस्तर पर पड़े हैं, चल-फिर भी नहीं पा रहे। उनके परिवारों का कहना है कि उन्हें इंसाफ चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए।

पुलिस की कार्रवाई

गुलाबपुरा थाना पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है, पीड़ितों का मेडिकल कराया जाएगा और कोरबा पुलिस अधीक्षक को एफआईआर की प्रति भेजी गई है। साथ ही ठेकेदारों की गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *