Tue. Apr 29th, 2025

माँ बम्लेश्वरी देवी मंदिर में तीर्थ सुविधाओं के विकास के लिए प्रशाद योजना के तहत 48.44 करोड़ की स्वीकृति

रायपुर: केंद्रीय पर्यटन मंत्री, श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को राज्य सभा में घोषणा की कि छत्तीसगढ़ में प्रशाद योजना के तहत माँ बम्लेश्वरी देवी मंदिर में तीर्थ सुविधाओं के विकास के लिए 48.44 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी गई है।

शेखावत ने बताया कि मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत 5287.90 करोड़ रुपये की कुल 76 परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। इनमें 96.10 करोड़ रुपये की लागत से “जशपुर-कुनकुरी-मैनपाट-कमलेशपुर-महेशपुर-कुरदर-सरोधादादर-गंगरेल-कोंडागांव-नाथिया नवा गांव जगदलपुर-चित्रकूट-तीर्थगढ़” के विकास हेतु एक महत्वपूर्ण परियोजना शामिल है।

इसके अलावा, स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत बिलासपुर और जगदलपुर को प्रमुख गंतव्यों के रूप में चयनित किया गया है। एक और परियोजना के अंतर्गत चुनौती आधारित गंतव्य विकास में मयाली बगीचा को भी पहचान मिली है।

श्री शेखावत ने यह भी बताया कि पर्यटन मंत्रालय छत्तीसगढ़ राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रचार गतिविधियों, कार्यक्रमों, वेबसाइट, और सोशल मीडिया के माध्यम से सतत प्रयास कर रहा है। मंत्रालय ने प्रशाद योजना के तहत धार्मिक स्थलों के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को वित्तीय सहायता प्रदान की है। यह जानकारी सांसद श्री राजीव शुक्ला द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री ने दी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *