Tue. Apr 29th, 2025

ऑटो चालक की बेटी निशा अब किलिमंजारो की चोटी पर चढ़ेगी और तिरंगा फहराएगी। मुख्यमंत्री साय ने कहा, “हम तुम्हारा सपना पूरा करेंगे।”….!

बिलासपुर:- बिलासपुर की निशा यादव को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने फोन करके किलिमंजारो चढ़ने का समर्थन दिया, जिससे उसकी आर्थिक चिंताएं दूर हो गईं। माउंट एलब्रुस की चढ़ाई में सफलता हासिल करने के बाद, अब निशा का सपना किलिमंजारो और माउंट एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा फहराने का है। मुख्यमंत्री ने निशा को प्रेरित करते हुए कहा कि राज्य सरकार हमेशा उसकी सफलता के साथ खड़ी रहेगी।

बिलासपुर के चिंगराजपारा निवासी श्याम कार्तिक यादव की बेटी निशा के लिए अब आर्थिक तंगी और कठिनाइयां कोई बाधा नहीं बनेंगी। शुक्रवार सुबह एक फोन कॉल ने उसकी ज़िंदगी का वह मोड़ दिया, जिसका वह हमेशा इंतजार कर रही थी। कॉल करने वाले की आवाज़ में एक विशेष सुकून था, जिसने निशा को चौंका दिया। कॉल से आवाज़ आई, “आपको किलिमंजारो चढ़ना है, खर्च की चिंता मत कीजिए।” निशा ने हैरान होकर पूछा, “आप कौन हैं?” जवाब आया, “बेटा, मैं विष्णु देव साय बोल रहा हूं।”

निशा को यह विश्वास नहीं हो रहा था कि यह सचमुच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का फोन था, लेकिन जब मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उसकी मदद करेगी, तो निशा का खुशी से चेहरा चमक उठा। मुख्यमंत्री के साथ हुई बातचीत ने निशा के हौसले को और भी मजबूती दी। मुख्यमंत्री साय ने निशा को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार हमेशा उसकी सफलता के साथ खड़ी रहेगी।

किलिमंजारो और एवरेस्ट पर तिरंगा फहराना है लक्ष्य
निशा ने बताया कि माउंट एलब्रुस की चढ़ाई के दौरान उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन तिरंगा फहराने का गर्व उसे आज भी अपने दिल में महसूस होता है। अब उसका अगला लक्ष्य अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो को फतह करना है, और इसके बाद माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराना उसकी सबसे बड़ी आकांक्षा है।

निशा ने मुख्यमंत्री से कहा, “पिछले कुछ दिनों से मैं सो नहीं पा रही थी, क्योंकि मेरे पिता ऑटो चालक हैं और हमारे आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं। यह सपना पूरा करना मुश्किल लग रहा था, लेकिन आज मुख्यमंत्री ने मेरी सारी चिंताएं दूर कर दीं।”

मुख्यमंत्री का आश्वासन और समर्थन
मुख्यमंत्री ने निशा को उत्साहित करते हुए कहा, “हमारी बेटियों पर हमें गर्व है। हम चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ की बेटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराए। आपकी मेहनत और आत्मविश्वास आपको इस लक्ष्य तक जरूर पहुंचाएंगे।” मुख्यमंत्री का यह आशीर्वाद और समर्थन निशा के मनोबल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा गया, और अब वह अपनी इस अद्भुत यात्रा पर निकलने के लिए तैयार है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *