Tue. Apr 29th, 2025

महादेव सट्टा एप मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, 200 एकड़ जमीन पर किया कब्जा…!

रायपुर : रायपुर जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के मनी लांड्रिंग मामले में आरोपियों की संपत्तियों पर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने इस मामले में आरोपियों की 19 संपत्तियों पर कब्जा किया है, जिनमें लगभग 200 एकड़ जमीन शामिल है, और इन संपत्तियों की बाजार मूल्य करीब 500 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। इस कार्रवाई के तहत अभनपुर और रायपुर तहसील के अंतर्गत आने वाली संपत्तियों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई है।

इस मामले में मुख्य आरोपी सृजन एशोसिएट, सुनील दम्मानी, अनिल दम्मानी और माधुरी वर्मा हैं, जिनकी संपत्तियां सील की गई हैं। इनमें अभनपुर स्थित फार्म भी शामिल है, जिसे सीज कर दिया गया है। ईडी अधिकारियों ने जिला राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर इन जमीनों का निरीक्षण किया और पंजीयन कार्यालय को संपत्तियों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पत्र लिखा है।

ईडी के अधिकारियों का कहना है कि मनी लांड्रिंग के मामलों में जब कोई संपत्ति अटैच की जाती है, तो उस पर निस्तारण तक स्वामी का अधिकार नहीं रहता। यदि मनी लांड्रिंग की पुष्टि होती है, तो ईडी उन संपत्तियों को नीलाम भी कर सकती है, ताकि अवैध धन की वसूली की जा सके। इस सिलसिले में 19 संपत्तियां अटैच की गई हैं और इन पर कब्जा कर लिया गया है।

राजस्व अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने इस कार्रवाई के लिए 12 नवंबर को रायपुर और अभनपुर के तहसीलदारों से सहायता मांगी थी। यह कार्रवाई 20 अगस्त 2023 को जारी किए गए अनंतिम कुर्की आदेश के आधार पर की गई, जिसे न्याय निर्णय प्राधिकरण ने 21 मार्च 2024 को मंजूरी दी थी।

ईडी ने जिन संपत्तियों पर कब्जा किया है, उनमें अभनपुर, रायपुर और आसपास के क्षेत्रों की जमीनें शामिल हैं, जिनका विवरण इस प्रकार है:

  1. अभनपुर – कोलर – 60/1 – 0.146 हेक्टेयर
  2. अभनपुर – कोलर – 60/7 – 0.054 हेक्टेयर
  3. अभनपुर – कोलर – 60/12 – 1.483 हेक्टेयर
  4. अभनपुर – खोपरा – 1534 – 0.33 हेक्टेयर
  5. रायपुर – मुजगहन – 436/14 – 0.33 हेक्टेयर
  6. रायपुर – सेरीखेड़ी – 244/13 – 1.353 हेक्टेयर
  7. रायपुर – सेरीखेड़ी – 244/1 – 0.592 हेक्टेयर
  8. रायपुर – अशोका रतन – 5170.50 वर्गफुट
  9. रायपुर – बोरियाखुर्द – 450/1 – 0.32 हेक्टेयर

By maarmik

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *