Wed. Apr 30th, 2025

Raipur South Assembly By-election: मतदान के दौरान भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस बल…!

A clash broke out between BJP and Congress workers at the Daini Girls School polling booth during the Raipur South by-election. The dispute, over BJP workers wearing scarves and food packet distribution by Mayor Ejaz Dhebar, led to loud slogans. Police were quickly deployed, and voting continued peacefully with increased security.

Raipur South Assembly By-election: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। घटना दानी गर्ल्स स्कूल मतदान केंद्र की है, जहां दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। भाजपा के कार्यकर्ता गमछा पहनकर मतदान केंद्र के अंदर गए थे, जबकि महापौर एजाज ढेबर द्वारा फूड पैकेट बांटे जाने को लेकर विवाद उठ गया। इस झड़प के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया।

Raipur South Assembly By-election: उप निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे ने बताया कि जैसे ही विवाद की सूचना मिली, मतदान केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस और मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी तैनात किए गए। अब मतदान केंद्र पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और मतदान सामान्य रूप से जारी है।

By maarmik

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *