Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सांसदों के बढ़ते विरोध के चलते अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। उन्होंने लिबरल पार्टी के नेता के पद से भी इस्तीफा देने का फैसला किया है। हालांकि, नए नेता के चुने जाने तक वह प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे।
Justin Trudeau: एक अधिकारी ने जानकारी दी कि संसद, जो 27 जनवरी से फिर शुरू होने वाली थी, अब 24 मार्च तक स्थगित रहेगी। इस दौरान लिबरल पार्टी को नया नेता चुनना होगा।
Justin Trudeau: 2015 में 10 साल के कंजर्वेटिव शासन का अंत कर सत्ता में आए ट्रूडो की शुरुआत में उनके उदार दृष्टिकोण की खूब सराहना हुई। हालांकि, हाल के वर्षों में महंगाई बढ़ने और टोरंटो व मॉन्ट्रियल में चुनावी हार ने उनकी लोकप्रियता को बड़ा झटका दिया। इसके बाद पार्टी में उनके खिलाफ विरोध तेज हो गया।
Justin Trudeau: इस साल होने वाले आम चुनावों में ट्रूडो चौथी बार मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी के भीतर असहमति बढ़ती गई। ताजा सर्वेक्षणों में उनकी गिरती लोकप्रियता ने पार्टी को नेतृत्व बदलने की ओर धकेल दिया।
Justin Trudeau: जस्टिन ट्रूडो के पिता, पियरे ट्रूडो, 1968 में कनाडा के प्रधानमंत्री बने और 16 वर्षों तक इस पद पर रहे। जस्टिन ट्रूडो, जो कनाडा के इतिहास में दूसरे सबसे युवा प्रधानमंत्री बने, पूर्व शिक्षक, नाइट क्लब बाउंसर और स्नोबोर्ड प्रशिक्षक भी रह चुके हैं। उनकी पत्नी, एक पूर्व मॉडल और टीवी होस्ट, से अब उनका अलगाव हो चुका है। दोनों के तीन बच्चे हैं।
Justin Trudeau: राजनीतिक संकट ऐसे समय आया है जब अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रूडो ने ट्रंप के साथ संबंध सुधारने की कोशिश की, लेकिन ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका में शामिल होने का अप्रत्याशित प्रस्ताव दे डाला।
आने वाले समय में लिबरल पार्टी और कनाडा के लिए यह बदलाव निर्णायक साबित हो सकता है।