Bhanupratappur – Maarmik.in https://maarmik.in News Portal || Digital Marketing || PR Agency Sun, 09 Mar 2025 17:53:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 https://i0.wp.com/maarmik.in/wp-content/uploads/2024/09/cropped-Untitled-3.jpg?fit=32%2C32&ssl=1 Bhanupratappur – Maarmik.in https://maarmik.in 32 32 238844357 भाजपा सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर जनता के अधिकारों का किया अपमान – सावित्री मनोज मंडावी https://maarmik.in/bjp-government-has-murdered-democracy-savitri-manoj-mandavi/ https://maarmik.in/bjp-government-has-murdered-democracy-savitri-manoj-mandavi/#respond Sun, 09 Mar 2025 17:53:02 +0000 https://maarmik.in/?p=2728 भानुप्रतापुर:- भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने एक बार फिर लोकतंत्र का गला घोंटने का शर्मनाक प्रयास किया है। भानुप्रतापुर विधानसभा के तीनों जनपदों में चुनाव को फिर से स्थगित करवाकर भाजपा ने जनता के जनमत का खुला अपमान किया है। यह भाजपा की तानाशाही मानसिकता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी असंवेदनशीलता को दर्शाता है।

भानुप्रतापुर की विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने इस फैसले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा को अपनी करारी हार स्पष्ट दिखाई दे रही थी, इसलिए उन्होंने प्रशासन पर दबाव डालकर चुनाव को स्थगित करवा दिया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उनकी सरकार और कांकेर कलेक्टर ने मिलकर यह लोकतंत्र विरोधी साजिश रची है, जिससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा को जनता की राय और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में कोई विश्वास नहीं है।

हार के डर से भाजपा की कायराना चाल
विधायक मंडावी ने कहा कि भानुप्रतापुर की जनता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है। यह सरकार छल, कपट और झूठे वादों के सहारे सत्ता में बने रहना चाहती है, लेकिन जनता अब इनके षड्यंत्रों को भली-भांति समझ चुकी है। क्षेत्र में भाजपा की पकड़ पूरी तरह कमजोर हो चुकी है, इसलिए वह अब चुनाव से भागने के हथकंडे अपना रही है।

उन्होंने आक्रोश जताते हुए कहा, “यह भाजपा की हताशा और तानाशाही रवैये का परिचायक है। उन्हें यह एहसास हो चुका है कि जनता उनके झूठे वादों से तंग आ चुकी है और इस बार उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। इसी डर से भाजपा लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को बाधित कर रही है।”

जनता भाजपा को देगी करारा जवाब
सावित्री मनोज मंडावी ने जनता से अपील की कि वे भाजपा की इस अलोकतांत्रिक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दें और कांग्रेस के समर्थन में मजबूती से खड़े हों। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हरसंभव लड़ाई लड़ेगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार जितनी भी साजिशें रच ले, लेकिन छत्तीसगढ़ की जागरूक जनता अब उनके जाल में फंसने वाली नहीं है। आने वाले चुनाव में जनता अपने वोट की ताकत से भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी और लोकतंत्र की रक्षा करेगी।

]]>
https://maarmik.in/bjp-government-has-murdered-democracy-savitri-manoj-mandavi/feed/ 0 2728
भाजपा सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटा, भानुप्रतापपुर में चुनाव स्थगित करवा कर जनमत का अपमान – पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी https://maarmik.in/bjp-government-has-strangled-democracy-purnachandra-koko-padhi/ https://maarmik.in/bjp-government-has-strangled-democracy-purnachandra-koko-padhi/#respond Sun, 09 Mar 2025 14:42:51 +0000 https://maarmik.in/?p=2694 भानुप्रतापपुर: लोकतंत्र की हत्या करने में भाजपा को महारत हासिल है, और इसका ताज़ा उदाहरण भानुप्रतापपुर विधानसभा में देखने को मिला। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उनकी सरकार और उनके एजेंट कांकेर कलेक्टर ने भयभीत होकर चुनाव को फिर से स्थगित करवा दिया है। यह भाजपा की हताशा और तानाशाही मानसिकता को दर्शाता है।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी ने कड़े शब्दों में इस फैसले की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा को पहले ही भानुप्रतापपुर के तीनों जनपद पंचायत में करारी हार दिख रही थी। इस हार के डर से भाजपा सरकार ने प्रशासन पर दबाव बनाकर चुनाव को स्थगित करवा दिया। यह लोकतंत्र का सीधा-सीधा अपमान है और जनता के अधिकारों पर डाका डालने जैसा है।

भाजपा को हार का डर, इसलिए खेल रही है साजिशों का खेल
भानुप्रतापपुर की जनता भाजपा सरकार से नाराज़ है, क्योंकि इस सरकार ने केवल छल, कपट और झूठे वादों से जनता को ठगा है। स्थानीय स्तर पर जनता ने भाजपा को पूरी तरह नकार दिया है, और यही वजह है कि भाजपा अब चुनाव से भागने की कोशिश कर रही है।

पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी ने कहा कि, “यह स्पष्ट है कि भाजपा को भानुप्रतापपुर में हार सुनिश्चित दिख रही थी, इसलिए उन्होंने प्रशासन के माध्यम से चुनाव को स्थगित करवा दिया। भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों को रौंदने में कोई कसर नहीं छोड़ रही।”

जनता देगी भाजपा को करारा जवाब
कांग्रेस नेता ने जनता से अपील की कि वे इस अन्याय और लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ एकजुट हों और भाजपा को करारा जवाब दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव लड़ाई लड़ेगी।

भाजपा सरकार चाहे जितनी भी साजिशें रच ले, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता अब उनके झूठे प्रपंचों में फंसने वाली नहीं है। आने वाले चुनाव में जनता अपने वोट की ताकत से भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।

]]>
https://maarmik.in/bjp-government-has-strangled-democracy-purnachandra-koko-padhi/feed/ 0 2694
Chhattisgarh Accident Breaking: दर्दनाक सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में 5 छात्रों की मौत https://maarmik.in/5-students-died-in-road-accident-collision-between-scorpio-and-bike/ https://maarmik.in/5-students-died-in-road-accident-collision-between-scorpio-and-bike/#respond Fri, 27 Dec 2024 12:54:45 +0000 https://maarmik.in/?p=1663 Chhattisgarh Accident Breaking: भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ मार्ग पर शुक्रवार (27 दिसंबर) को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच कॉलेज छात्रों की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब शराब के नशे में एक स्कॉर्पियो चालक ने सामने से आ रही दो बाइकों को टक्कर मार दी।

Chhattisgarh Accident Breaking: पुलिस के मुताबिक, इस दर्दनाक दुर्घटना में तीन युवक और दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये सभी पीड़ित कॉलेज छात्र थे।

Chhattisgarh Accident Breaking: हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और स्कॉर्पियो चालक की लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

Chhattisgarh Accident Breaking: यह हादसा क्षेत्र में गहरी शोक की लहर छोड़ गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और नशे में वाहन न चलाएं।

]]>
https://maarmik.in/5-students-died-in-road-accident-collision-between-scorpio-and-bike/feed/ 0 1663