Lucknow – Maarmik.in https://maarmik.in News Portal || Digital Marketing || PR Agency Fri, 07 Mar 2025 18:11:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 https://i0.wp.com/maarmik.in/wp-content/uploads/2024/09/cropped-Untitled-3.jpg?fit=32%2C32&ssl=1 Lucknow – Maarmik.in https://maarmik.in 32 32 238844357 UPSC छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्त में… https://maarmik.in/upsc-student-raped-accused-arrested/ https://maarmik.in/upsc-student-raped-accused-arrested/#respond Fri, 07 Mar 2025 18:10:40 +0000 https://maarmik.in/?p=2674 लखनऊ: यूपीएससी की तैयारी कर रही एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी, जो मुंबई निवासी है, ने हुसैनगंज स्थित एक होटल में वारदात को अंजाम दिया था।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। हुसैनगंज इंस्पेक्टर राम कुमार गुप्ता के अनुसार, आरोपी मो. आसिफ को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। वह मूल रूप से सुल्तानपुर का रहने वाला है और मुंबई के कुर्ला ईस्ट में एक ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी में कार्यरत था।

युवती लखनऊ में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। पीड़िता का आरोप है कि आसिफ ने शादी का झांसा देकर उसे मिलने बुलाया और फिर लखनऊ आकर एक होटल में तीन दिन तक शारीरिक शोषण किया। इसके बाद वह पीड़िता से दुर्व्यवहार करने लगा और गाली-गलौज करने लगा।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

]]>
https://maarmik.in/upsc-student-raped-accused-arrested/feed/ 0 2674
5 बच्चों की मां पति को छोड़ प्रेमी के साथ रह रही थी; प्रेमी ने जिद करने पर कर दी हत्या….! https://maarmik.in/the-mother-of-5-children-was-leaving-her-husband-and-living-with-her-lover-the-lover-committed-murder-due-to-her-insistence/ https://maarmik.in/the-mother-of-5-children-was-leaving-her-husband-and-living-with-her-lover-the-lover-committed-murder-due-to-her-insistence/#respond Thu, 28 Nov 2024 11:10:55 +0000 https://maarmik.in/?p=864 लखनऊ में लिव-इन पार्टनर ने की महिला की हत्या, विवाद का कारण बनी कोर्ट मैरिज और गांव में रहने की बात

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। यहां एक महिला, जो पिछले 8 महीने से अपने लिव-इन पार्टनर के साथ रह रही थी, की बेरहमी से हत्या कर दी गई। महिला का नाम अंजलि (42) बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।

पति से अलग होकर लिव-इन में रह रही थी महिला

यह घटना राजधानी के BVD इलाके की है। अंजलि अपने पति बिजय वाल्मीकि से अलग होकर पिछले 8 महीने से देवा नाम के एक ऑटो ड्राइवर के साथ लिव-इन में रह रही थी। दोनों के बीच रिश्ते में पिछले कुछ समय से तनाव चल रहा था, जो इस हद तक बढ़ गया कि देवा ने अंजलि की जान ले ली।

सिल-बट्टे से वार कर की हत्या

बीती रात घर में दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि देवा ने अंजलि के सिर पर सिल-बट्टे से ताबड़तोड़ कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

5 बच्चों की मां थी अंजलि

अंजलि के पहले पति से 5 बच्चे हैं, जिनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है। पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि अंजलि अपने लिव-इन पार्टनर देवा पर कोर्ट मैरिज करने का दबाव बना रही थी। हालांकि, देवा इसके लिए तैयार नहीं था।

कोर्ट मैरिज को लेकर था विवाद

अंजलि और देवा के बीच लंबे समय से कोर्ट मैरिज को लेकर विवाद चल रहा था। अंजलि चाहती थी कि गांव में जाने से पहले देवा के साथ वह कानूनी रूप से शादी कर ले। दूसरी तरफ, देवा इस रिश्ते को लेकर असमंजस में था और वह गांव जाने के बजाय लखनऊ में ही रहना चाहता था। उसने यह भी तर्क दिया कि वह 1500 रुपये प्रतिमाह कमरे का किराया देने में असमर्थ है।

गांव में रहने का दबाव भी बना रहा था देवा

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि देवा अंजलि पर गांव चलकर साथ रहने का दबाव डाल रहा था। अंजलि की बेटियों की शादी के बाद से देवा ने यह बात बार-बार उठाई, लेकिन अंजलि इसके लिए राजी नहीं थी। इसी बीच कोर्ट मैरिज की जिद ने विवाद को और गहरा कर दिया।

पति की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज

इस घटना के बाद अंजलि के पति बिजय वाल्मीकि ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने देवा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। एसीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह साफ हो गया है कि कोर्ट मैरिज और गांव में रहने की बात को लेकर हुए विवाद ने इस घटना को अंजाम दिया।

पुलिस की जांच जारी

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। अंजलि की हत्या ने क्षेत्र में सुरक्षा और घरेलू हिंसा से जुड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर करती है कि रिश्तों में तनाव और संवाद की कमी कैसे भयानक परिणाम दे सकती है। 

]]>
https://maarmik.in/the-mother-of-5-children-was-leaving-her-husband-and-living-with-her-lover-the-lover-committed-murder-due-to-her-insistence/feed/ 0 864