Jashpur Breaking : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने गोवंश की हत्या कर उसका मांस खाने के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों ने मिलकर एक दावत का आयोजन किया था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम बेहराखार में दबिश दी और सभी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से गौमांस, टांगी (कुल्हाड़ी), लोहे की बैठी और गोवंश के अवशेष भी बरामद किए।
Jashpur Breaking : यह घटना जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बेहराखार गांव की है। एसपी शशिमोहन सिंह के अनुसार, 24 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम बेहराखार में आरोपी अश्विन कुजूर के घर में गोवंश को काटकर मांस पकाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और छापेमारी की।
Jashpur Breaking : पुलिस ने रोहित कुजूर, संजय कुजूर, अश्विन कुजूर, अनुरंजन कुजूर, दीप कुमार तिर्की, बरथोलुयिस लकड़ा, प्रकाश तिर्की, पोलडेक लकड़ा, रानू कुजूर, अजमेस लकड़ा, संदीप कुजूर, तेलेस्फोर कुजूर, नवीन मिंज और आशीष टोप्पो को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने धारदार हथियारों से गोवंश की हत्या कर उसके अवशेष एक बोरे में रखा था और मांस को दो अलग-अलग कड़ाहियों में 5-5 किलो तैयार कर रखा था। पुलिस ने सभी आपत्तिजनक सामग्री जब्त कर ली है।