Tue. Apr 29th, 2025

दुर्ग क्राइम: बछड़े पर क्रूरता से गाड़ी चलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग: सुपेला इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक स्वीफ्ट डिजायर कार (सीजी 04 के.पी. 7771) के चालक ने क्रूरता से एक बछड़े पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना 21 सितंबर 2024 की सुबह 7 बजे बजरंग चौक, कृष्णा नगर के पास हुई, जब प्रार्थी रवि निषाद काम पर जा रहा था। उन्होंने देखा कि कार चालक ने जानबूझकर गाय के बछड़े को कुचल दिया।

रवि निषाद की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और विवेचना शुरू की। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस ने तीन आरोपियों—तुलसी राम दक्षिणे, सूरज दक्षिणे, और प्रदीप साहू—को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। उन्होंने माना कि उन्होंने जानबूझकर वाहन को बछड़े के ऊपर चलाया, जिससे उसकी मौत हो गई।

गिरफ्तार आरोपी हैं:

  1. तुलसी राम दक्षिणे (54), निवासी कृष्णा नगर, सुपेला
  2. सूरज दक्षिणे (26), निवासी कृष्णा नगर, सुपेला
  3. प्रदीप साहू (46), निवासी कृष्णा नगर, सुपेला

इस कार्रवाई में सुपेला थाने से निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि दिनेश सिंह, प्रधान आरक्षक मनीष अग्निहोत्री और आरक्षक विवेक सिंह की विशेष भूमिका रही। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

By maarmik

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *