Tue. Apr 29th, 2025

Chhattisgarh excise scam: पूर्व मंत्री कवासी लखमा और सहयोगियों से ED की आज पूछताछ…!

Chhattisgarh excise scam: छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश, और दो अन्य सहयोगियों से आज, 30 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ करेगा। यह जांच 2500 करोड़ रुपये के आबकारी घोटाले से जुड़ी है। हाल ही में ईडी ने इनसे जुड़े आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए थे। इनमें सभी आरोपियों के मोबाइल फोन भी शामिल थे, जिन्हें अब साइबर विशेषज्ञों की मदद से डिकोड कर लिया गया है।

Chhattisgarh excise scam: ईडी अधिकारियों के अनुसार, आज की पूछताछ में कवासी लखमा की इस घोटाले में कथित भूमिका, धन के वितरण, निवेश, और उनके बेटे सहित अन्य सहयोगियों की भागीदारी की जांच की जाएगी। ठेकेदार राजभुवन भदौरिया और सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू के माध्यम से धन के लेन-देन और निवेश को लेकर भी सवाल पूछे जाने की संभावना है।

Chhattisgarh excise scam: ईडी की जांच में यह भी सामने आया है कि पिछले दो वर्षों के दौरान कवासी लखमा को कथित तौर पर हर महीने 50 लाख रुपये की राशि मिलती थी। शनिवार को लखमा से 10 घंटे से अधिक पूछताछ की गई, लेकिन जांच में सहयोग न मिलने के कारण ईडी को कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी।

Chhattisgarh excise scam: जांच की प्रगति के साथ, यह संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी ईडी की रडार पर आ सकते हैं।

By maarmik

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *