Mon. Apr 28th, 2025

रतलाम जिले में 16 घंटों के भीतर तीन सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई……!

रतलाम जिले में पिछले 16 घंटों में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की जान चली गई। इनमें से एक हादसा धामनोद बायपास पर जेसीबी चालक की टक्कर, दूसरा बाजना में दो बाइकों की भिड़ंत और तीसरा महू-नीमच हाईवे पर एक किसान की मौत से संबंधित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रतलाम:- जिले में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है, और तेज रफ्तार तथा लापरवाही के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं। इस बीच, पिछले 16 घंटों में अलग-अलग स्थानों पर तीन गंभीर हादसे हुए, जिनमें एक किसान समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

पहली दुर्घटना सैलाना हाईवे के धामनोद बायपास पर हुई, जहां एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दूसरी दुर्घटना बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम आमलीपाड़ा में हुई, जहां दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। तीसरी घटना महू-नीमच हाईवे पर इफ्का फैक्टरी के पास हुई, जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से एक किसान की मौत हो गई।

दो बाइकों की भिड़ंत, तीन की मौत
पुलिस के अनुसार, बाजना-कुंदनपुर मार्ग पर शनिवार सुबह करीब पांच से छह बजे ग्राम आमलीपाड़ा के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।
मृतकों में 25 वर्षीय शंभूलाल मुनिया (ग्राम बगली का माल), 16 वर्षीय शांतिलाल अमलीयार (ग्राम घाटा खेरदा), और 20 वर्षीय सोहन कटारा (ग्राम घोखाखेड़ा) शामिल हैं। घायल अजमल कटारा (16) को गंभीर हालत में अस्पताल रेफर किया गया है।

बस चालक ने दुर्घटना की सूचना दी
शनिवार सुबह करीब छह बजे, कुंदनपुर से बाजना जा रही एक बस के चालक ने सड़क पर पड़े शवों और घायलों को देखा और स्थानीय ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद, ग्रामीणों और पुलिस ने मृतकों और घायल को अस्पताल भेजा। बाजना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जेसीबी चालक को चारपहिया वाहन ने रौंदा
सैलाना हाईवे पर शुक्रवार रात करीब 9 बजे, ग्राम धामनोद बायपास पर एक अज्ञात चारपहिया वाहन ने बाइक सवार जेसीबी चालक 32 वर्षीय दिलीप देवदा को टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, दिलीप ग्राम राकेदा में जेसीबी चलाता था और किसी काम से धामनोद आया था। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस वाहन की तलाश में जुटी है।

महू-नीमच हाईवे पर किसान की मौत
शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे महू-नीमच हाईवे पर चारपहिया वाहन ने बाइक सवार 62 वर्षीय किसान बाबूलाल पाटीदार को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, सड़क मरम्मत कार्य के चलते एक तरफ का यातायात बंद था, और दूसरी पट्टी से दोनों तरफ के वाहन गुजर रहे थे। बाबूलाल पाटीदार रतलाम से अपने गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। वाहन चालक के फरार होने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर यातायात सामान्य किया।

पुलिस इन हादसों की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिला रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *