Tue. Apr 29th, 2025

गरियाबंद मुठभेड़ अपडेट: एक करोड़ के इनामी नक्सली ‘चलपती’ ढेर, 15 नक्सली मारे गए, भारी मात्रा में हथियार और IED बरामद

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में अब तक 15 नक्सली मारे जा चुके हैं। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को महत्वपूर्ण सफलता मिली है, जिसमें मारे गए नक्सलियों के शव और उनके हथियार बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ रविवार सुबह से लेकर मंगलवार सुबह तक लगातार जारी रही, जिसमें रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।

जानकारी के अनुसार, कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में एक हजार से अधिक जवानों ने 60 से ज्यादा नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया था। यह मुठभेड़ मैनपुर थाने के इलाके में हुई। इस दौरान, सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट का एक जवान घायल हो गया, जिसे एयरलिफ्ट करके रायपुर भेजा गया। रविवार को हुई एक और मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए और एक जवान घायल हुआ था।

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक करोड़ के इनामी नक्सली जयराम उर्फ ‘चलपती’ को ढेर कर दिया। वह नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी का सदस्य बताया जा रहा है। अब तक 14 से ज्यादा महिला और पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें माओवादी संगठन के सीनियर कैडर के सदस्य भी शामिल हैं। इसके अलावा, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से SLR राइफल जैसे ऑटोमैटिक हथियार और तीन आईईडी भी बरामद किए हैं।

इस संयुक्त ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस की दस टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें तीन ओडिशा और दो छत्तीसगढ़ पुलिस की टीमें शामिल थीं, जबकि पांच टीमें CRPF की थीं। मुठभेड़ की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी मैनपुर पहुंच गए हैं और पूरे क्षेत्र में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *