Tue. Apr 29th, 2025

छात्राओं से छेड़खानी के मामले में हेड मास्टर मोहम्मद रऊफ गिरफ्तार

छात्राओं से छेड़खानी के मामले में हेड मास्टर मोहम्मद रऊफ गिरफ्तार
छात्राओं से छेड़खानी के मामले में हेड मास्टर मोहम्मद रऊफ गिरफ्तार

Breaking News: सूरजपुर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहाँ एक मिडिल स्कूल के हेड मास्टर, मोहम्मद रऊफ, पर छोटी छात्राओं के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत करने का आरोप लगा। शिक्षक, जिसे समाज में भगवान का दर्जा प्राप्त है, के इस घृणित व्यवहार ने इस पेशे की पवित्रता को कलंकित किया है। छात्राओं ने बताया कि यह शिक्षक कई सालों से ऐसी हरकतें करता आ रहा था, लेकिन शर्मिंदगी और डर के कारण वे किसी को बता नहीं पाती थीं।

जब यह उत्पीड़न असहनीय हो गया, तो छात्राओं ने हिम्मत जुटाकर सूरजपुर एसडीएम शिवानी जायसवाल और चाइल्डलाइन को फोन के जरिए सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीएम अपनी टीम के साथ स्कूल पहुँचीं और छात्राओं से बातचीत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसडीएम ने सूरजपुर कलेक्टर को सूचित किया। कलेक्टर जयवर्धन ने तुरंत एक तीन सदस्यीय टीम गठित की, जिसमें महिला संरक्षण इकाई और शिक्षा अधिकारी शामिल थे। इस टीम ने स्कूल में जाँच की और अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी, जिसमें आरोपी शिक्षक की हरकतों की पुष्टि हुई।

जाँच के बाद शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक को हेड मास्टर को निलंबित करने के लिए पत्र लिखा गया। साथ ही, कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहम्मद रऊफ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि बच्चों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाना कितना जरूरी है।

By maarmik

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *