गरियाबंद: होली के मौके पर छत्तीसगढ़ के मैनपुर इलाके में एक युवक ने फिल्मी अंदाज में हंगामा कर दिया। रोहन कश्यप नामक युवक अपनी प्रेमिका को पाने की जिद में एयरटेल के मोबाइल टावर पर चढ़ गया और “शोले” फिल्म के वीरू की तरह धमकी देने लगा कि जब तक उसकी प्रेमिका नहीं मिलेगी, वह नीचे नहीं उतरेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक की प्रेमिका किसी कारणवश उससे नाराज थी और बात नहीं कर रही थी। होली के दिन जब सभी जश्न मना रहे थे, तभी रोहन कश्यप ने गुस्से और भावनात्मक उबाल में आकर मोबाइल टावर पर चढ़ने का फैसला किया। उसने नीचे खड़ी भीड़ से जोर-जोर से कहा कि जब तक उसकी प्रेमिका नहीं आएगी, वह नीचे नहीं उतरेगा।
युवक को टावर पर चढ़ा देख मौके पर भारी भीड़ जुट गई। लोग इस अनोखे हाई वोल्टेज ड्रामे को देखकर हैरान थे। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हुआ। एसडीओपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने का प्रयास करने लगे।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने रोहन कश्यप को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा। पुलिस प्रशासन के अनुसार, युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।