भिलाई नगर 13 जनवरी: बीती रात खुर्सीपार सिग्नल पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे में पति घायल होकर दूर गिर गया, जबकि ट्रक के पहिए के नीचे आकर पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना रात लगभग 11:30 बजे हुई। घायल नीलेश अग्रवाल को तत्काल दुर्ग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, नीलेश अपनी पत्नी खिलेश्वरी के साथ भिलाई-3 से इंदिरा चौक मरोदा सेक्टर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान खुर्सीपार में यह हादसा हुआ। खिलेश्वरी एक हाउसवाइफ थी और उनके दो साल की एक बेटी भी है। इस हादसे ने मासूम को अपनी मां का साया छीन लिया है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।