बलरामपुर। जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक शादी समारोह के दौरान एक 10 साल की मासूम बच्ची को एक शराबी दरिंदे ने अपनी हवस का शिकार बना लिया। यह घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र में हुई है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी एक अन्य गांव से शादी में शामिल होने आया था और शराब के नशे में धुत होकर उसने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया। घटना उस समय हुई जब बच्ची अपने घर में चल रहे शादी समारोह में उपस्थित थी।
दुष्कर्म के बाद बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिससे परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली। परिजनों ने तुरंत बसंतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।