Tue. Apr 29th, 2025

JJP नेता की गोली मारकर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस…

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता रविंद्र मिन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात विकास नगर में शुक्रवार रात करीब सवा 8 बजे हुई। हमलावर ने मिन्ना के माथे में गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग में उनके चचेरे भाई समेत दो अन्य लोग भी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, इस हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। रविंद्र मिन्ना ने अपनी साली की शादी करवाई थी, लेकिन उसकी शादीशुदा जिंदगी में तनाव चल रहा था। उसका पति उसे अपनाने को तैयार नहीं था, जिसको लेकर शुक्रवार रात विकास नगर में पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत के दौरान कहासुनी बढ़ गई और इसी बीच रणबीर नाम के शख्स ने गोली चला दी।

हमलावर रणबीर भी पानीपत के जागसी गांव का रहने वाला है और रविंद्र मिन्ना का रिश्तेदार बताया जा रहा है। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें गठित की हैं।

रविंद्र मिन्ना को साल 2014 के विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी ने पानीपत शहर सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन बाद में पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी रोहिता रेवड़ी को समर्थन दे दिया। इसके बाद मिन्ना भी भाजपा में शामिल हो गए, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने BJP छोड़कर दोबारा JJP का दामन थाम लिया था।

एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना औद्योगिक सेक्टर-29 की टीम और CIA की चारों टीमें जुटी हुई हैं। जल्द ही हमलावर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस घटना से महज 2 घंटे पहले, रविंद्र मिन्ना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें वह अपने 7-8 दोस्तों के साथ नजर आ रहे थे। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।

By maarmik

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *