CG Crime- सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रेंडा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सिरफिरे आशिक ने नाबालिग लड़की पर चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली। आरोपी राहुल भारद्वाज, जो उसी गांव का निवासी है, देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच लड़की के घर में घुसा और चाकू से उस पर कई वार किए। इस हमले में लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।