जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने बालिका गृह के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों के अनुसार, जशपुर के आस्ता थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता को बयान दर्ज कराने और मेडिकल जांच (एमएलसी) के लिए जशपुर स्थित खुला आश्रय बालिका गृह में रखा गया था। यह दुखद घटना मंगलवार सुबह घटी, जब पीड़िता ने बालिका गृह के बाथरूम में आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।
पीड़िता की मां का पहले ही निधन हो चुका था, जबकि उसके पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। ऐसे में उसे परामर्श और देखभाल के लिए बालिका गृह में रखा गया था। अब इस घटना के बाद कई सवाल उठ रहे हैं—आखिर वह बालिका तीन दिन पहले शहर में अकेले कैसे पहुंची? किन परिस्थितियों में उसने यह कदम उठाया? पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है।