Tue. Apr 29th, 2025

जन्मदिन नहीं सेवा दिवस, हर्षित सिंघानिया ने पेश की मिशाल, सोशल मीडिया पोस्ट ने किया लोगो को भावुक…!

रायपुर, 9 अप्रैल — रायपुर के युवा समाजसेवी एवं ‘एक अच्छा काम’ संस्था के संस्थापक हर्षित सिंघानिया ने अपने जन्मदिन को इस वर्ष एक नए और अनोखे तरीके से मनाकर समाज के लिए प्रेरणा प्रस्तुत की है। अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने भावुक पोस्ट साझा करते हुए सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया और इस दिन को अब तक का सबसे खास दिन बताया।

हर्षित ने लिखा – “यूँ तो जीवन के कई साल बीत गए, कई जन्मदिन आए, परंतु इस वर्ष 5 अप्रैल मेरे लिए बहुत ही ख़ास रहा। इस बार जन्मदिन पर मुझे जो आनंद और हर्ष की अनुभूति हुई, वह वास्तव में अद्वितीय थी। एक अच्छा काम मुहिम ने मेरे इस जन्मदिन को विशेष बना दिया। गौ सेवा, मानव सेवा एवं अन्य सेवा कार्यों से मुझे अत्यंत ख़ुशी मिली। लोगों से जो अपनापन और प्रेम मिला, उसे मैं अपना परम सौभाग्य मानता हूँ। यह सभी का प्रेम और आशीर्वाद ही है, जिसकी बदौलत मैं आज इस योग्य बन पाया हूँ।”

हर्षित सिंघानिया ने अपने जन्मदिन को सिर्फ एक व्यक्तिगत उत्सव न बनाकर उसे समाज के जरूरतमंदों के साथ साझा किया। ‘एक अच्छा काम’ अभियान के तहत उन्होंने कई सेवा कार्यों को अंजाम दिया:

  • कोटा स्थित संजीवनी वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों के साथ केक काटा गया और उन्हें खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। हर्षित ने स्वयं अपने हाथों से बुजुर्गों को भोजन परोसा, जिससे वहां मौजूद सभी वृद्धजनों के चेहरों पर संतोष और मुस्कान देखने को मिली।

  • प्रेरणा ब्लाइंड स्कूल में बच्चों को स्कूल सामग्री जैसे टिफिन बॉक्स, पानी की बोतलें और खाद्य सामग्री वितरित की गईं। इस पहल से 50 से अधिक बच्चों को लाभ पहुंचा और उनके चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।

  • माँ महाकाली मंदिर, रायपुर आकाशवाणी परिसर में दर्शन कर उन्होंने आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त की।

  • गौ सेवा के तहत गौशाला पहुंचकर गायों को चारा और गुड़ खिलाया गया, जिससे पशु सेवा का संदेश भी समाज तक पहुंचा।

हर साल की तरह इस वर्ष भी हर्षित ने अपने जन्मदिन को सेवा के माध्यम से मनाने की परंपरा को जारी रखते हुए यह साबित किया कि सच्ची खुशी दूसरों के चेहरों पर मुस्कान लाने से मिलती है। ‘एक अच्छा काम’ जैसे अभियानों के माध्यम से वह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के प्रयास कर रहे हैं।

उनकी यह पहल युवा वर्ग के लिए एक प्रेरणा है कि जन्मदिन जैसे व्यक्तिगत अवसर को भी सेवा और सद्भाव के माध्यम से समाज के हित में बदला जा सकता है।

By maarmik

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *