बीजापुर: बीजापुर जिले के धनारा स्थित माता रूखमणी आवासीय विद्यालय में रविवार रात फूड पॉयजनिंग का बड़ा मामला सामने आया। इस हादसे में एक 8 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई, जबकि 35 अन्य छात्राएं बीमार हो गईं, जिनमें से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से बीमार छात्रों को आईसीयू में भर्ती किया गया है।
रविवार को पहले 27 बच्चों में उल्टी और दस्त की शिकायत हुई, लेकिन सोमवार तक यह संख्या बढ़कर 35 हो गई। इनमें से दो बच्चों की हालत इतनी गंभीर थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। कक्षा तीसरी की 8 वर्षीय छात्रा, शिवानी तेलम, की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में भैरमगढ़ के पास उसकी मौत हो गई।
खाने की सामग्री पर सवाल उठे
मंडल संयोजक भूपति नक्का के अनुसार, रविवार को बच्चों को नाश्ते में खीर पूरी, दोपहर में चने की सब्जी और रात में पनीर की सब्जी दी गई थी। उसी रात बच्चों में उल्टी और दस्त की समस्या शुरू हुई, जिससे उनकी हालत तेजी से बिगड़ी। विद्यालय प्रशासन ने तत्काल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया
सीएमएचओ के मुताबिक, पहले 9 बच्चों को अस्पताल लाया गया था, और जैसे-जैसे अन्य बच्चे बीमार होते गए, उन्हें भी भर्ती कराया गया। फिलहाल 35 छात्राएं बीमार हैं, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है और बाकी सभी खतरे से बाहर हैं। मृतक छात्रा के परिजनों ने विद्यालय की अधीक्षिका की लापरवाही का आरोप लगाया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जिला कलेक्टर ने लिया हालात का जायजा
जिला कलेक्टर संबित मित्रा ने घटनास्थल का दौरा किया और बीमार छात्राओं से मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल में जाकर उनकी स्थिति का जायजा लिया और इस घटना को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। घटना की जांच जारी है, और अधिकारियों ने मामले की पूरी तरह से जांच करने का आश्वासन दिया है।