Tue. Apr 29th, 2025

Raigarh Breaking: रायगढ़ जिले के जोरापाली गांव स्थित साधुराम विद्या मंदिर स्कूल में दो अजगर सांपों के मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना स्कूल के स्टोर रूम में हुई, जहां सांपों को देखकर शिक्षकों और बच्चों के बीच दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही सर्प रक्षक टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दोनों सांपों को पकड़ा। इस दौरान 112 की टीम ने भी सहायता प्रदान की।

सर्प रक्षक टीम ने दोनों अजगरों को सुरक्षित रूप से पकड़ा और पास के जंगल में छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, एक अजगर की लंबाई 9 फीट थी, जबकि दूसरे की लंबाई 6.5 फीट थी। दोनों सांप स्टोर रूम में घुसे हुए थे। छुट्टी के बाद सर्प रक्षक टीम ने पूरी सावधानी से इन्हें बाहर निकाला और किसी भी अनहोनी से बचते हुए जंगल में छोड़ दिया।

By maarmik

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *