रायपुर: पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 124 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स जब्त की है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। रायपुर एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में एक नाइजीरियन युवक समेत तीन ड्रग्स पैडलरों को गिरफ्तार किया गया है।
यह गिरफ्तारी पहले पकड़े गए ड्रग्स पैडलर से मिले इनपुट के आधार पर की गई है। पुलिस ने इससे पहले भी ड्रग्स नेक्सेस के 8 आरोपियों को जेल भेजा था। रायपुर साइबर सेल की इस बड़ी कार्रवाई से नशे के खिलाफ अभियान को और मजबूती मिली है।