CG Mahasamund Accident: महासमुंद जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। यह हादसा तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वाहन के बाइक सवारों को टक्कर मारने से हुआ। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही तीन युवकों की मौत हो गई।
घटना बसना पुलिस थाना क्षेत्र के छुईपाली टोल नाका के पास हुई, जहां पिकअप वाहन ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।