Wed. Apr 30th, 2025

संभल: एसपी पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस का सख्त एक्शन

Big Breaking : संभल हिंदूपुरखेड़ा इलाके में 24 नवंबर को हुई हिंसा के दौरान एसपी केके बिश्नोई पर फायरिंग करने वाले आरोपी तिल्लन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की लोकेशन दिल्ली के लक्ष्मी नगर और जहांगीरपुरी में ट्रेस हुई थी। लगातार ट्रैकिंग और खुफिया जांच के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Big Breaking : एसपी केके बिश्नोई ने बताया कि हिंदूपुरखेड़ा में हिंसा के दौरान एक युवक ने छत से फायर किया था। खुफिया विभाग और इंटेलिजेंस की जांच में हमलावर की पहचान तिल्लन के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते समय 12 बोर का तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।

Big Breaking : हिंसा के इस मामले के बीच वक्फ संपत्ति को लेकर एक अलग विवाद भी सामने आया। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि संभल में शाही जामा मस्जिद के पास बनाई जा रही पुलिस चौकी वक्फ की जमीन पर निर्माणाधीन है। ओवैसी ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर दस्तावेज साझा करते हुए लिखा कि यह वक्फ नंबर 39-ए, मुरादाबाद की जमीन है। उन्होंने कहा कि यह निर्माण प्राचीन स्मारक अधिनियम के तहत प्रतिबंधित क्षेत्र में हो रहा है और उत्तर प्रदेश सरकार कानून का उल्लंघन कर रही है।

Big Breaking : संभल के जिलाधिकारी (DM) राजेंद्र पेंसिया ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस चौकी नगर पालिका की जमीन पर बनाई जा रही है। डीएम ने बताया कि अब तक प्राप्त दस्तावेज अपंजीकृत पाए गए हैं और जांच जारी है। यदि कोई पुख्ता प्रमाण प्रस्तुत किया जाता है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Big Breaking : डीएम पेंसिया ने स्पष्ट किया कि चौकी का निर्माण गत 24 नवंबर को हुई हिंसा के मद्देनजर किया जा रहा है। हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी, और शाही जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी बनाने का उद्देश्य कानून व्यवस्था बनाए रखना है।

Big Breaking : एसपी पर फायरिंग के आरोपी की गिरफ्तारी और वक्फ विवाद को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। हिंसा के बाद क्षेत्र में शांति बहाल करने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस सक्रियता से काम कर रही है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

By maarmik

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *