कोटा, रायपुर: अनंत ब्रह्मांड के नायक श्री महाकाल सरकार जी की विशेष कृपा से श्री श्री शिव महापुराण की कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह पवित्र कथा 3 मई से 9 मई तक पैप्सी गोडाउन, रामदरबाद रोड, राम मंदिर के सामने, कोटा रायपुर में आयोजित होगी।
कथा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। सभी शिव भक्तों को इस दिव्य आयोजन में सादर आमंत्रित किया गया है।
कथावाचक महाराज जी का भव्य आगमन 2 मई 2025 को शाम 5 बजे नगर भ्रमण के साथ होगा। इसके बाद, 3 मई 2025 को सुबह 10 बजे से भव्य दिव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पार्थिव शिवलिंग पूजन, रुद्राक्ष वितरण और विशाल महाभंडारा का आयोजन भी किया जाएगा। कथावाचक महाकाल साधक पंडित आदित्य जी महाराज (उज्जैन वाले) इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

महाआयोजन का संचालन श्री शिव गणेश परिवार कोटा द्वारा किया जा रहा है। सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि इस पवित्र कथा में अवश्य शामिल हों और भगवान शिव की कृपा प्राप्त करें।
संपर्क सूत्र: 9685066735, 7441165767
विनीत: विशाल मानिकपुरी