रायपुर: रायपुर जेल में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां निगरानी बदमाश सैय्यद नदीम पर चाकू से हमला किया गया। इस हमले का आरोप अपहरण के आरोपी निगरानी बदमाश बुट्टी पर लगा है। बताया जाता है कि बुट्टी ने चम्मच को धार देकर उसे चाकू का रूप दिया और फिर इस वारदात को अंजाम दिया।
घटना तब सामने आई जब घायल सैय्यद नदीम को इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह 27 से 29 सितंबर तक भर्ती रहा। मामले का खुलासा तब हुआ, हालांकि जेल प्रबंधन ने इस वारदात की जानकारी थाना गंज को नहीं दी थी, जिससे मामला दबाने का प्रयास होने की आशंका जताई जा रही है। जेल अधीक्षक ने इस घटना की पुष्टि की है और जांच का आश्वासन दिया है।