Bhandara – Maarmik.in https://maarmik.in News Portal || Digital Marketing || PR Agency Tue, 14 Jan 2025 10:58:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 https://i0.wp.com/maarmik.in/wp-content/uploads/2024/09/cropped-Untitled-3.jpg?fit=32%2C32&ssl=1 Bhandara – Maarmik.in https://maarmik.in 32 32 238844357 सिंघानिया बिल्डकॉन परिवार ने मकर संक्रांति पर किया भंडारे का आयोजन…! https://maarmik.in/singhania-buildcon-family-organized-bhandara-on-makar-sankranti/ https://maarmik.in/singhania-buildcon-family-organized-bhandara-on-makar-sankranti/#respond Tue, 14 Jan 2025 10:55:05 +0000 https://maarmik.in/?p=2195 Raipur News: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर रायपुर के युवा समाजसेवी हर्षित सिंघानिया ने सिंघानिया बिल्डकॉन परिवार के साथ मिलकर एक विशेष भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर हीरापुर स्थित श्याम चेम्बर के सामने खिचड़ी और तिल के लड्डू बांटे गए। इस सामाजिक कार्य में सिंघानिया बिल्डकॉन के CMD सुबोध सिंघानिया एवं उनकी धर्मपत्नी मिनाली सिंघानिया ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया।

Raipur News: भंडारे के दौरान, हर्षित सिंघानिया ने न केवल स्वयं प्रसाद वितरण किया, बल्कि प्रसाद ग्रहण कर आयोजन की महत्ता को भी दर्शाया। उनकी इस पहल की सभी उपस्थित लोगों ने सराहना की।

Raipur News: हर्षित सिंघानिया लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में अपने प्रयासों के लिए पहचाने जाते हैं। मकर संक्रांति के इस आयोजन ने न केवल जरूरतमंदों की मदद की बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित किया। सिंघानिया बिल्डकॉन परिवार का यह प्रयास शहरवासियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

Raipur News: इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने भी आयोजन में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इस पुनीत कार्य की प्रशंसा की। सिंघानिया बिल्डकॉन परिवार ने इस अवसर को सामाजिक सरोकारों से जोड़कर एक मिसाल कायम की।

]]>
https://maarmik.in/singhania-buildcon-family-organized-bhandara-on-makar-sankranti/feed/ 0 2195