BombThreatAlert – Maarmik.in https://maarmik.in News Portal || Digital Marketing || PR Agency Sat, 18 Jan 2025 08:57:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 https://i0.wp.com/maarmik.in/wp-content/uploads/2024/09/cropped-Untitled-3.jpg?fit=32%2C32&ssl=1 BombThreatAlert – Maarmik.in https://maarmik.in 32 32 238844357 प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के छठे दिन बम की धमकी से मची हलचल, सर्च ऑपरेशन सफल https://maarmik.in/prayagraj-bomb-threat-creates-stir-on-sixth-day-of-mahakumbh-2025-search-operation-successful/ https://maarmik.in/prayagraj-bomb-threat-creates-stir-on-sixth-day-of-mahakumbh-2025-search-operation-successful/#respond Sat, 18 Jan 2025 08:57:11 +0000 https://maarmik.in/?p=2370 प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के छठे दिन प्रयागराज के सेक्टर-18 में बम होने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तत्काल सक्रिय हो गईं और पूरे क्षेत्र में गहन तलाशी ली। बम डिस्पोजल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड और अन्य सुरक्षा बलों ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कहीं भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली और धमकी की सूचना झूठी साबित हुई।

यह घटना 17 जनवरी को उस समय हुई जब सफाईकर्मी के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने दावा किया कि सेक्टर-18 में बम रखा गया है और मेला क्षेत्र को उड़ा देने की धमकी दी। सफाईकर्मी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन जारी रखा।

डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि जैसे ही यह जानकारी मिली, सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई की और ऑपरेशन जारी रखा। उन्होंने यह भी कहा कि कॉल करने वाले व्यक्ति का नंबर ट्रैक किया जा रहा है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। साइबर पुलिस और एक्सपर्ट इस मामले की त्वरित जांच कर रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान हो सके।

महाकुंभ के छठे दिन तक लगभग 20 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया, जबकि अब तक 7.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ के दौरान संगम स्नान कर चुके हैं। इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी प्रयागराज पहुंचे और संगम में स्नान किया। इसके बाद, वह सेना के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और महाकुंभ के आयोजन पर चर्चा करेंगे।

महाकुंभ के प्रमुख शाही स्नान की तारीखें:

  • 13 जनवरी (पूस पूर्णिमा)
  • 14 जनवरी (मकर संक्रांति)
  • 29 जनवरी (मोनी अमावस्या)
  • 3 फरवरी (बसंत पंचमी)
  • 12 फरवरी (माघी पूर्णिमा)
  • 26 फरवरी (महाशिवरात्रि)

इस महाकुंभ में 45 दिनों के दौरान 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसमें 15 लाख से ज्यादा विदेशी श्रद्धालु शामिल होंगे।

]]>
https://maarmik.in/prayagraj-bomb-threat-creates-stir-on-sixth-day-of-mahakumbh-2025-search-operation-successful/feed/ 0 2370