Janjgir-Champa – Maarmik.in https://maarmik.in News Portal || Digital Marketing || PR Agency Tue, 14 Jan 2025 14:10:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 https://i0.wp.com/maarmik.in/wp-content/uploads/2024/09/cropped-Untitled-3.jpg?fit=32%2C32&ssl=1 Janjgir-Champa – Maarmik.in https://maarmik.in 32 32 238844357 CG Crime: दिनदहाड़े शराब दुकान के कर्मचारी पर फायरिंग, लूट के बाद फरार हुए बदमाश https://maarmik.in/firing-on-liquor-shop-employee-in-broad-daylight-miscreants-fled-after-robbery/ https://maarmik.in/firing-on-liquor-shop-employee-in-broad-daylight-miscreants-fled-after-robbery/#respond Tue, 14 Jan 2025 14:10:17 +0000 https://maarmik.in/?p=2212 CG Crime: जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़: जांजगीर-चांपा जिले में दिनदहाड़े बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने शराब दुकान के एक कर्मचारी पर फायरिंग कर दी और कैश से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए और घायल कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं, शहर में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश जारी है।

यह घटना खोखरा स्थित शराब दुकान की है, जब कर्मचारी बाइक पर कैश लेकर जा रहा था। आरोपी बाइक पर सवार होकर उसके पीछे आए और अचानक उसे निशाना बनाकर फायरिंग की। इसके बाद उन्होंने बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक और कोतवाली पुलिस टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि घायल कर्मचारी को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। हालांकि, पुलिस अभी तक यह नहीं पता लगा पाई है कि लूटी गई राशि कितनी थी।

]]>
https://maarmik.in/firing-on-liquor-shop-employee-in-broad-daylight-miscreants-fled-after-robbery/feed/ 0 2212