love affair – Maarmik.in https://maarmik.in News Portal || Digital Marketing || PR Agency Sun, 09 Mar 2025 13:38:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 https://i0.wp.com/maarmik.in/wp-content/uploads/2024/09/cropped-Untitled-3.jpg?fit=32%2C32&ssl=1 love affair – Maarmik.in https://maarmik.in 32 32 238844357 हत्यारे पति-पत्नी का फरार होते VIDEO वायरल, पुलिस जांच में जुटी https://maarmik.in/video-of-murderous-couple-escaping-goes-viral-police-start-investigation/ https://maarmik.in/video-of-murderous-couple-escaping-goes-viral-police-start-investigation/#respond Sun, 09 Mar 2025 13:38:31 +0000 https://maarmik.in/?p=2684 उदयपुर। शहर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां दिनदहाड़े एक पति-पत्नी ने युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों के भागने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भागते समय युवक के हाथ खून से सने थे।

हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका
हिरणमगरी थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि मृतक की पहचान 30 वर्षीय जितेंद्र मीणा के रूप में हुई, जो डूंगरपुर का रहने वाला था। वहीं, हत्या के आरोपी नरसी और उसकी पत्नी डिंपल (25) भी डूंगरपुर के निवासी हैं। शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है।

लिव-इन में रह रही थी डिंपल, हमले के बाद मौके से फरार हुआ पति-पत्नी
डिंपल और जितेंद्र उदयपुर के पानेरियां की मादड़ी इलाके में किराए के मकान में लिव-इन में रह रहे थे। घटना के वक्त मकान मालिक खेत पर गए हुए थे। इसी दौरान नरसी अचानक कमरे में घुसा और जितेंद्र पर चाकू से चार-पांच बार वार कर दिया। इस हमले में जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी वारदात महज तीन मिनट में अंजाम दी गई।

हत्या के बाद इलाके में हड़कंप, पुलिस जुटा रही सबूत
हत्या के बाद नरसी और डिंपल मौके से फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मृतक जितेंद्र उदयपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कंपाउंडर था, जबकि डिंपल वहीं नर्स के रूप में काम करती थी। शव को एमबी हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर पति-पत्नी ने जितेंद्र की हत्या क्यों की।

]]>
https://maarmik.in/video-of-murderous-couple-escaping-goes-viral-police-start-investigation/feed/ 0 2684