Mahesh kashyap – Maarmik.in https://maarmik.in News Portal || Digital Marketing || PR Agency Thu, 09 Jan 2025 14:38:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 https://i0.wp.com/maarmik.in/wp-content/uploads/2024/09/cropped-Untitled-3.jpg?fit=32%2C32&ssl=1 Mahesh kashyap – Maarmik.in https://maarmik.in 32 32 238844357 हर्षित सिंघानिया मिले बस्तर सांसद महेश कश्यप से, जानें सांसद ने क्या कहा…! https://maarmik.in/harshit-singhania-met-bastar-mp-mahesh-kashyap-know-what-the-mp-said/ https://maarmik.in/harshit-singhania-met-bastar-mp-mahesh-kashyap-know-what-the-mp-said/#respond Thu, 09 Jan 2025 14:38:17 +0000 https://maarmik.in/?p=2041 Raipur News: रायपुर आमानाका स्थित एशियन न्यूज़ के ऑफिस में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने हर्षित सिंघानिया से मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने हर्षित द्वारा चलाए जा रहे “एक अच्छा काम” मुहिम की सराहना की और उसे प्रेरणादायक बताया। महेश कश्यप ने हर्षित को इस मुहिम के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की उनकी कोशिशों के लिए बधाई दी।

Raipur News: इस मुलाकात में हर्षित सिंघानिया ने बस्तर सांसद महेश कश्यप की व्यस्त दिनचर्या पर टिप्पणी करते हुए कहा, “यह एक अच्छे नेता की पहचान है कि वह हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहता है। सांसद महेश कश्यप ने हमेशा क्षेत्र की जनता के हित में काम किया है, और उनकी दिनचर्या इसका प्रमाण है।”

Raipur News: सांसद महेश कश्यप ने हर्षित के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, “हर्षित सिंघानिया की एक अच्छा काम मुहिम एक शानदार पहल है, जो समाज में सकारात्मक्ता और समृद्धि का संदेश देती है। मैं उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता हूँ और उनकी सफलताओं की कामना करता हूँ।”

Raipur News: इस मुलाकात में दोनों ने समाज सेवा और जनता के उत्थान के लिए और अधिक सहयोग देने की बात की। सांसद महेश कश्यप ने कहा कि इस तरह की पहलें बस्तर क्षेत्र को भी बेहतर बनाने में मदद करेंगी।

Raipur News: हर्षित सिंघानिया की “एक अच्छा काम” मुहिम का उद्देश्य समाज में छोटे-छोटे बदलावों के जरिए लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। इस मुहिम के जरिए हर्षित और उनकी टीम ने कई समाजिक कार्यों को मूर्त रूप दिया है, जिनकी सराहना अब बस्तर सांसद महेश कश्यप भी कर रहे हैं।

]]>
https://maarmik.in/harshit-singhania-met-bastar-mp-mahesh-kashyap-know-what-the-mp-said/feed/ 0 2041