NaxalAttack – Maarmik.in https://maarmik.in News Portal || Digital Marketing || PR Agency Tue, 21 Jan 2025 07:30:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 https://i0.wp.com/maarmik.in/wp-content/uploads/2024/09/cropped-Untitled-3.jpg?fit=32%2C32&ssl=1 NaxalAttack – Maarmik.in https://maarmik.in 32 32 238844357 गरियाबंद मुठभेड़ अपडेट: एक करोड़ के इनामी नक्सली ‘चलपती’ ढेर, 15 नक्सली मारे गए, भारी मात्रा में हथियार और IED बरामद https://maarmik.in/gariaband-encounter-update-naxalite-chalpati-carrying-bounty-of-rs-1-crore-killed-15-naxalites-killed-huge-quantity-of-weapons-and-ied-recovered/ https://maarmik.in/gariaband-encounter-update-naxalite-chalpati-carrying-bounty-of-rs-1-crore-killed-15-naxalites-killed-huge-quantity-of-weapons-and-ied-recovered/#respond Tue, 21 Jan 2025 07:30:28 +0000 https://maarmik.in/?p=2448 छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में अब तक 15 नक्सली मारे जा चुके हैं। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को महत्वपूर्ण सफलता मिली है, जिसमें मारे गए नक्सलियों के शव और उनके हथियार बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ रविवार सुबह से लेकर मंगलवार सुबह तक लगातार जारी रही, जिसमें रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।

जानकारी के अनुसार, कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में एक हजार से अधिक जवानों ने 60 से ज्यादा नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया था। यह मुठभेड़ मैनपुर थाने के इलाके में हुई। इस दौरान, सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट का एक जवान घायल हो गया, जिसे एयरलिफ्ट करके रायपुर भेजा गया। रविवार को हुई एक और मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए और एक जवान घायल हुआ था।

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक करोड़ के इनामी नक्सली जयराम उर्फ ‘चलपती’ को ढेर कर दिया। वह नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी का सदस्य बताया जा रहा है। अब तक 14 से ज्यादा महिला और पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें माओवादी संगठन के सीनियर कैडर के सदस्य भी शामिल हैं। इसके अलावा, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से SLR राइफल जैसे ऑटोमैटिक हथियार और तीन आईईडी भी बरामद किए हैं।

इस संयुक्त ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस की दस टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें तीन ओडिशा और दो छत्तीसगढ़ पुलिस की टीमें शामिल थीं, जबकि पांच टीमें CRPF की थीं। मुठभेड़ की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी मैनपुर पहुंच गए हैं और पूरे क्षेत्र में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

]]>
https://maarmik.in/gariaband-encounter-update-naxalite-chalpati-carrying-bounty-of-rs-1-crore-killed-15-naxalites-killed-huge-quantity-of-weapons-and-ied-recovered/feed/ 0 2448
CG Breaking News: प्रेशर IED विस्फोट में दो जवान गंभीर रूप से घायल https://maarmik.in/cg-breaking-news-two-soldiers-seriously-injured-in-pressure-ied-blast/ https://maarmik.in/cg-breaking-news-two-soldiers-seriously-injured-in-pressure-ied-blast/#respond Thu, 16 Jan 2025 07:20:08 +0000 https://maarmik.in/?p=2287

CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पुतकेल क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी ब्लास्ट में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सीआरपीएफ की 229 बटालियन के जवानों के साथ उस समय हुई जब वे एरिया डॉमिनेशन के लिए गश्त पर निकले थे।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जवान पुतकेल सीआरपीएफ कैंप से गश्त के लिए रवाना हुए थे, तभी प्रेशर आईईडी ब्लास्ट हो गया। इस विस्फोट में दोनों जवान बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें तत्काल पास के कैंप में उपचार के लिए ले जाया गया, और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

]]>
https://maarmik.in/cg-breaking-news-two-soldiers-seriously-injured-in-pressure-ied-blast/feed/ 0 2287