छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र स्थित मुक्ता मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में 1 लाख 17 हजार रुपये की लूटपाट की वारदात सामने आई है। यह घटना फिल्म पुष्पा-2 की सफलता के दौरान हुई, जब सिनेमा हॉल हाउसफुल चल रहा था, और लुटेरों ने इसका फायदा उठाते हुए यह वारदात अंजाम दी।
यह घटना रविवार रात से सोमवार सुबह के बीच घटी, जब फिल्म का आखिरी शो समाप्त हो चुका था। इसके बाद सिनेमा हॉल का स्टाफ हॉल बंद कर घर चला गया, और सुरक्षा के लिए गार्ड की ड्यूटी पर था। सोमवार तड़के करीब 4 बजे दो नकाबपोश लुटेरे बाइक पर सवार होकर सिनेमा हॉल के अंदर घुस गए।
सिक्योरिटी गार्ड नोहर देवांगन ने जब उन्हें रोका, तो बदमाशों ने उसकी बुरी तरह पिटाई की और उसकी गर्दन पर चाकू अड़ा दिया। इसके बाद गार्ड को एक कमरे में बंद कर उसकी लॉकर की चाबी छीन ली। दोनों लुटेरे सिनेमा हॉल के दो लॉकरों से 1 लाख 17 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। एक लॉकर से 52 हजार रुपये और दूसरे से 65 हजार रुपये चुराए गए।
वारदात के बाद जब टॉकीज का स्टाफ ड्यूटी पर पहुंचा, तो उन्होंने देखा कि सिनेमा हॉल का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाकर गार्ड को बंद कमरे से बाहर निकाला। गार्ड ने पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद स्टाफ ने मैनेजर दीपक कुमार को फोन कर बुलाया और फिर मैनेजर के साथ मिलकर पुरानी भिलाई थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इस मामले में छावनी CSP हरीश पाटिल ने जानकारी दी कि लुटेरों ने CCTV कैमरों का DVR निकालकर साथ ले गए, जिससे पुलिस को लूट के फुटेज नहीं मिल पाए। हालांकि, पुलिस को आसपास के अन्य कैमरों से फुटेज मिली है, जिसमें दो नकाबपोश लुटेरे मॉल में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।