Tue. Apr 29th, 2025

Chhattisgarh Breaking: तीन आरोपी गिरफ्तार, खरसिया आगजनी कांड में पुलिस को बड़ी सफलता

Chhattisgarh Breaking: खरसिया के शुभम लॉज के बाहर खड़ी दो वाहनों को आग लगाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिससे इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश हुआ है। यह आगजनी घटना 16 दिसंबर 2024 को हुई थी, जब केशव छपारिया नामक प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी लॉज के बाहर खड़ी हीरो मेस्ट्रो स्कूटी और गुरदीप सिंह की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को रात के समय किसी ने आग के हवाले कर दिया था। आगजनी के कारण दोनों वाहन पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गए थे, जिनकी कुल कीमत ₹1,15,000 थी।

आगजनी के पीछे पुरानी रंजिश

Chhattisgarh Breaking: पुलिस जांच में सामने आया कि इस आगजनी के पीछे पुरानी रंजिश का मामला था। मुख्य आरोपी अनिश अग्रवाल (24 वर्ष), जो बेमेतरा जिले का निवासी है, ने अपने दो साथियों अमृत ठाकुर (20 वर्ष) और आकाश सूर्यवंशी (24 वर्ष) के साथ मिलकर यह वारदात अंजाम दी थी। आरोपियों ने आपस में मिलकर बदले की भावना से इस अपराध को अंजाम दिया।

पुलिस की तत्परता से गिरफ्तारियां

Chhattisgarh Breaking: इस गंभीर घटना की जांच के लिए एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने एसडीओपी प्रभात कुमार पटेल को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान की। जांच में पता चला कि घटना के समय अनिश अग्रवाल का मोबाइल लोकेशन खरसिया में पाया गया था। इसके बाद पुलिस ने उसे बेमेतरा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने साथियों अमृत ठाकुर और आकाश सूर्यवंशी के नाम उजागर किए, जिन्हें उनके गृहनगर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों का खुलासा

Chhattisgarh Breaking: अनिश अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उसने और उसके साथियों ने केशव छपारिया से पुराने लेन-देन की रंजिश के कारण यह साजिश रची। आरोपियों ने स्कूटी में पेट्रोल डालकर आग लगाई थी, ताकि टंकी में विस्फोट हो सके और बड़ा नुकसान हो।

पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बेलेनो कार (UK-07-DY-6700), आरोपियों के पहने हुए कपड़े और जूते जब्त किए हैं। इसके अलावा, आज दोपहर आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर जा कर पुलिस ने घटना का री-क्रिएशन भी कराया।

आरोपियों पर धाराएं बढ़ाई गईं

Chhattisgarh Breaking: पुलिस ने मामले में धारा 326 (छ) और धारा 3(5) बीएनएस की धाराएं जोड़कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कल रिमांड पर भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

पुलिस की कड़ी निगरानी और तत्परता

Chhattisgarh Breaking: एसपी दिव्यांग कुमार पटेल और एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के दिशा-निर्देशन में एसडीओपी प्रभात कुमार पटेल की सतत निगरानी और मार्गदर्शन से इस कार्रवाई को सफलता मिली। पुलिस दल में निरीक्षक कुमार गौरव साहू, उप निरीक्षक संजय नाग, प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, शिव पैंकरा, आरक्षक कीर्ति सिदार, और साविल चन्द्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसी साजिशों और अपराधों को अंजाम देने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी और उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

By maarmik

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *