Tue. Apr 29th, 2025

पीएम सूर्य घर योजना के तहत करोड़ों घरों को मिलेगी मुफ्त बिजली, मध्य क्षेत्र में 6,377 उपभोक्ता जुड़े

भोपाल: 20 नवम्बर 2024: केंद्र सरकार ने देशभर के करोड़ों घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को सोलर पावर संयंत्र लगाने पर सब्सिडी दी जा रही है।

योजना के तहत, 1 किलोवाट सोलर संयंत्र लगाने पर 30,000 रुपये, 2 किलोवाट सोलर संयंत्र पर 60,000 रुपये, और 3 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट तक के सोलर संयंत्रों पर 78,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है। इस पहल के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली की खपत में कमी आएगी और पर्यावरण को भी लाभ होगा।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर और चंबल संभाग के 16 जिलों में इस योजना का शुभारंभ किया है। 13 फरवरी 2024 से अब तक, 6,377 से अधिक उपभोक्ताओं को इस योजना के तहत जोड़ा जा चुका है।

केंद्र सरकार का उद्देश्य इस योजना के माध्यम से देशभर के उपभोक्ताओं को सोलर पावर से जोड़कर बिजली के खर्च को कम करना और हरित ऊर्जा का उपयोग बढ़ाना है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *