भोपाल: 20 नवम्बर 2024: केंद्र सरकार ने देशभर के करोड़ों घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को सोलर पावर संयंत्र लगाने पर सब्सिडी दी जा रही है।
योजना के तहत, 1 किलोवाट सोलर संयंत्र लगाने पर 30,000 रुपये, 2 किलोवाट सोलर संयंत्र पर 60,000 रुपये, और 3 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट तक के सोलर संयंत्रों पर 78,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है। इस पहल के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली की खपत में कमी आएगी और पर्यावरण को भी लाभ होगा।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर और चंबल संभाग के 16 जिलों में इस योजना का शुभारंभ किया है। 13 फरवरी 2024 से अब तक, 6,377 से अधिक उपभोक्ताओं को इस योजना के तहत जोड़ा जा चुका है।
केंद्र सरकार का उद्देश्य इस योजना के माध्यम से देशभर के उपभोक्ताओं को सोलर पावर से जोड़कर बिजली के खर्च को कम करना और हरित ऊर्जा का उपयोग बढ़ाना है।