Wed. Apr 30th, 2025

अभनपुर विधानसभा के तामासिवनी जनपद क्षेत्र से युवा प्रत्याशी असलम मिर्जा प्रबल दावेदार

रायपुर : रायपुर जिले के अभनपुर विधानसभा के अंतर्गत तमसिवनी जनपद क्षेत्र से युवा और ऊर्जावान नेता असलम मिर्जा आगामी चुनाव में प्रबल दावेदार के रूप में उभरकर सामने आए हैं। क्षेत्र का आरक्षण सामान्य होने के बाद असलम मिर्जा की उम्मीदवारी को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है।

असलम मिर्जा पिछले 10 वर्षों से सक्रिय राजनीति में हैं। उन्होंने छात्र राजनीति से शुरुआत की और अपनी मेहनत एवं समर्पण के बल पर आज प्रदेश युवा कांग्रेस के पदाधिकारी के रूप में पहचान बनाई है।

शिक्षा और प्रारंभिक जीवन

असलम मिर्जा की प्रारंभिक शिक्षा तमसिवनी स्थित शारदा शिशु मंदिर से हुई। इसके बाद उन्होंने गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ाई पूरी की। उच्च शिक्षा के लिए वे रायपुर गए और वहां से एलएलबी की डिग्री हासिल की। उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि ने उन्हें क्षेत्र की जनता के अधिकारों और कानूनों को समझने में मदद की है, जिससे वे जनता की समस्याओं का प्रभावी समाधान कर पाते हैं।

सक्रियता और अनुभव

असलम मिर्जा लगातार क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रहे हैं। जनपद पंचायत में जनता के मुद्दों को उठाने और उनका समाधान करवाने में वे अग्रणी रहे हैं। वे अभनपुर के पूर्व विधायक एवं मंत्री श्री धनेंद्र साहू के करीबी माने जाते हैं और उनके मार्गदर्शन में क्षेत्र की सेवा कर रहे हैं।

असलम के पिता जी एक सामान्य शिक्षक हैं और विगत 22 वर्षों से ग्राम डोमा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। असलम मिर्जा पूर्व में ग्राम डोमा से पंच भी निर्वाचित हो चुके हैं, जहां उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया।

तमसिवनी जनपद क्षेत्र की जनता असलम मिर्जा को एक सशक्त, ईमानदार और जनसेवक के रूप में देखती है। आगामी चुनाव में उनकी दावेदारी से क्षेत्र के विकास और जनकल्याण को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *