दुर्ग: पुरानी रंजिश के चलते तुलसीपुर स्थित बंद रेलवे क्रासिंग के पास दिनदहाड़े 40 वर्षीय ईश्वर बंसोड़ उर्फ बहादुर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना दोपहर करीब 1:30 से 2 बजे के बीच की है, जब ईश्वर बंसोड़ रेलवे क्रासिंग के पास एक दुकान के सामने खड़े थे। तभी चार युवकों ने वहां पहुंचकर गाली-गलौज के बाद हमला कर दिया। मारपीट के बाद धारदार हथियार से ईश्वर की हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम, डॉग स्क्वाड, और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के कारण यह हत्या हुई है।
यह इस क्षेत्र में एक पखवाड़े के भीतर हुई दूसरी हत्या है। इससे पहले, 18 सितंबर को पेंड्री में 24 वर्षीय कामता पटेल की हत्या भी पुरानी रंजिश के चलते की गई थी। पुलिस ने इस मामले में एक अपचारी बालक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।